मुरादाबाद। मुरादाबाद के पाकबड़ा में रविवार दोपहर जो हुआ वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। यहां सेक्टर-5 में एक युवती नशे में शोले फिल्म के किरदार वीरू की तरह पानी की टंकी पर चढ़ गई। टंकी पर चढ़ने के बाद युवती शोर मचाने लगी। मामले की भनक लगने पर पुलिस भागी-भागी मौके पर पहुंची। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवती को सुरक्षित नीचे उतारकर उसके परिजनों को सौंप दिया।

थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव निवासी एक युवती पाकबड़ा में रहती है। जिस घर में रहती है, वहां उसका किसी बात को लेकर अपास में विवाद हो गया। युवती ने शराब पी रखी थी। इसके बाद युवती घर के पास नया मुरादाबाद योजना के सेक्टर-पांच में बनी पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गई और शोर मचाने लगी। मामले की सूचना पाकर पुलिस भी आ गई और पुलिस ने उसे जैसे-तैसे नीचे उतारा और उसके परिजनों को सौंप दिया।