शामली। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा जिलाध्यक्ष वकील चौहान के नेतृत्व में कुछ कार्यकर्ता कोतवाली में पहुंच गए। जहां उन्होंने पुलिस पर तमाम कागजात होने के बावजूद दुपहिया वाहन पर कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया, जिस पर पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मानने पर सख्त रुख अपना लिया गया। इसके बाद पुलिस ने कानून की सख्ती का हवाला देते हुए उन्हें कोतवाली से खदेड़ दिया।