मधुबनी. झंझारपुर आरएस ओपी के एक गांव में एक 19 वर्षीया युवती को शादी का झांसा देकर उसका एक साल तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। जब युवती गर्भवती हो गई तो युवक से लगातार शादी करने का अनुरोध करती रही, लेकिन युवक ने शादी से साफ इनकार कर दिया। बताया जाता है कि इस बीच युवती ने एक निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है। युवती के माता-पिता को जब उसके गर्भवती होने की जानकारी मिली तो उन्होंने गांव में कई बार पंचायत करने की कोशिश की, लेकिन लड़की को झांसा देने वाले युवक प्रशांत राउत के स्वजन पंचायत मानने को तैयार नहीं हुए।
कानून की शरण में स्वजन
युवती के स्वजन अंत में थक हारकर पीडि़त युवती के माता-पिता ने कानून की शरण ली है। उन्होंने बलभद्रपुर निवासी स्व. उपेंद्र राउत के पुत्र प्रशांत राउत एवं उसके स्वजन प्रभाव राउत, प्रताप राउत, लक्ष्मी राउत, रोशनी कुमारी, शांति देवी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रशान्त के अलावा अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का कारण बताया गया है कि उसके माता-पिता जब प्रशांत के घर पहुंचे तो सभी आरोपियों ने गालीगलौज कर एवं मारपीट कर उन्हें वापस भेज दिया और कहा कि जहां जाना है जाओ, प्रशान्त ना तो शादी नहीं करेगा और न ही पंचायत मानेगा। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की है, जबकि आवेदन चार अप्रैल को ही दिया गया था। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।