सिकंदराबाद। कांग्रेस नेता पूनम पंडित के नाम पर युवक द्वारा ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। कांग्रेस नेता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पूनम पंडित ने बताया कि स्याना विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान स्याना क्षेत्र के गांव कपसाई निवासी मोहम्मद आसिफ उनके संपर्क में आया। जिसने खुद को पार्टी का ऑब्जर्वर बताया। लेकिन उसका झूठ सामने आने पर उन्होंने उससे कोई संपर्क नहीं रखा। बाद में कुछ लोगों के माध्यम से जानकारी में आया कि उसने खुद को उनका छोटा भाई बताते हुए मुजफ्फरनगर निवासी युवक को कांग्रेस से टिकट दिलाने के नाम पर ठगी की है। ठगी के शिकार हुए युवक ने भी उनसे भेंट कर पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। वही लोगों के माध्यम से यह भी जानकारी में आया कि उसने सोशल साइट पर उनके नाम से फर्जी आईटी बना रही है। जिससे वह परिचितों को फर्जी मेसेज भेजता है। कुछ लोगों से तो उसने पैसे भी मांगे है। फिलहाल आसिफ परिवार के साथ जहांगीरपुरी दिल्ली में रहता हैं। उसने आसिफ को बहाने से बुलाकर पुलिस को सौंप दिया। आसिफ के पास से युवक से लिए गए 4.50 लाख के चेक भी बरामद हुए है, जो उसने पुलिस को सौंप दिए। कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूनम की तहरीर पर आसिफ के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। गिरफ्तार आसिफ को जेल भेज दिया।