देश के अधिकांश राज्य भीषण गर्मी और लू की चपेट से जूूझ रहे हैं। अभी अप्रैल का पहला सप्ताह ही चल रहा है और तेज धूप के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिम उत्तर और मध्य भारत में अगले 5 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने के आसार है और हीट वेव के कारण लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने 5 राज्यों में लू चलने की आशंका जताई है। मौसम के बारे में अपडेट जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर का भी कहना है कि अगले 3 से 4 दिनों के दौरान राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, विदर्भ, बिहार के कुछ हिस्सों और जम्मू क्षेत्र और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हीट वेव के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा-दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में लू चलने की संभावना है। अगले 3 दिनों तक गुजरात के उत्तरी हिस्सों में लू का प्रकोप रहेगा। हिमाचल प्रदेश, विदर्भ, बिहार के कुछ हिस्सों और जम्मू क्षेत्र और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है।