सोनभद्र। मुसीबत में फंसे लोगों की मदद के लिए गौतमबुद्ध नगर का पुलिस रिस्पांस ह्वीकल (पीआरवी) तय समय में मौके पर पहुंचने में अव्वल है। पूर्वांचल के जिलों में यह रिस्पांस देने में भदोही पीआरवी सबसे आगे है। वहीं, सूबे के 20 जिलों के पीआरवी का रिस्पांस बेहद खराब है। इन जिलों में प्रयागराज, कानपुर के अलावा पूर्वांचल के सोनभद्र, बलिया, मिर्जापुर, गाजीपुर और चंदौली शामिल हैं। यहां पीआरवी सूचना मिलने के काफी देर बाद मौके पर पहुंचते हैं।

आपात स्थिति में पुलिस को बुलाने के लिए यूपी के 75 जिलों में पीआरवी की 78 टीमें तैनात हैं। पीआरवी के लिए 112 का इस्तेमाल किया जाता है। तय रिस्पांस टाइम के अनुसार सूचना मिलने के दस मिनट के अंदर पीआरवी को पहुंचना होता है। प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने जुलाई में पीआरवी के रिस्पांस टाइम के आधार पर जिलों की रैंकिंग जारी की है। इसके अनुसार प्रदेश के 75 जिलों के गौतमबुद्ध नगर का पीआरवी अव्वल है। यहां पीआरवी रिस्पांस टाइम से 3.47 मिनट पहले घटनास्थल पर पहुंच जाती है। 6.13 मिनट रिस्पांस टाइम के साथ गौतमबुद्ध नगर पहले स्थान पर है।

दूसरे नंबर पर 6.30 मिनट के साथ शामली और रिस्पांस टाइम 6.57 मिनट के साथ सिद्धार्थनगर पीआरवी तीसरे स्थान पर है। भदोही रिस्पांस टाइम से 2.03 मिनट पहले पहुंचकर नौंवा स्थान हासिल किया है।

जुलाई की रैकिंग के अनुसार सोनभद्र का रिस्पांस टाइम 13.35 मिनट और बलिया का रिस्पांस टाइम 13.06 मिनट रहा। रैंकिंग के अनुसार सोनभद्र को 76 वां स्थान और बलिया को 75 वां स्थान मिला है। इनके अलावा चंदौली, गाजीपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़, मऊ और जौनपुर पीआरवी का भी रिस्पांस टाइम मानक से काफी पीछे है।

तय समय पर पहुंचती है वाराणसी पीआरवी
वाराणसी पीआरवी की रैंकिंग बेहतर नहीं है लेकिन यह रिस्पांस टाइम से 15 सेंकेंड पहले पहुंचती है। 9.45 मिनट के रिस्पांस टाइम के साथ वाराणसी 53 वें जबकि 10 मिनट रिस्पांस टाइम के साथ मऊ 58 वें स्थान पर है। वाराणसी का रेटिंग बहुत अच्छा नहीं है।

थानों से दूरी, पहाड़ी रास्ता व नेटवर्क की समस्या के चलते पीआरवी पुलिस समय पर नहीं पहुंच पाती है। इससे कभी कभी घटना को रोकने में दिक्कत होती है। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचने का पूरा प्रयास किया जाता है। पीआरवी ने कई घटनाओं को समय पर पहुंचकर रोका है। सुधार के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विनोद कुमार, एडीशनल एसपी (सोनभद्र मुख्यालय)

कानपुर व प्रयागराज पीआरवी फिसड्डी

प्रदेश के 20 जिलों में पीआरवी का रिस्पांस टाइम बेहद खराब है। इन जिलों में पीआरवी घटनास्थल पर पहुंचने में रिस्पांस टाइम से ज्यादा समय लेती है। आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में सबसे खराब प्रदर्शन कानपुर और प्रयागराज पीआरवी की है। कानपुर में पीआरवी की दो टीमें हैं। कानपुर देहात पीआरवी का रिस्पांस टाइम जहां 11.28 मिनट है तो वहीं कानपुर शहर पीआरवी का रिस्पांस टाइम 15 मिनट है। रैंकिंग की बात करें तो 78 में कानपुर देहात 72 और कानपुर शहर 78वें स्थान पर हैं। वहीं रिस्पांस टाइम से 4.46 मिनट देरी से पहुंचने के कारण प्रयागराज पीआरवी 77वें स्थान पर है।