लखनऊ. यूपी आज सुबह से कई ज‍िलों में धूप के साथ उमस परेशान कर रही है। मौसम व‍िभाग ने अगले पांच द‍िनों के ल‍िए तेज आंधी के साथ भारी बार‍िश का अलर्ट जारी क‍िया है।

20 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर , बरेली, पीलीभीत, बाराबंकी, कानपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो वहीं बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश के कई ह‍िस्‍सों में शुक्रवार के बाद शन‍िवार को भी पूरे द‍िन रुक रुक कर बारिश होती रही है। जिसके चलते तापमान में छह से सात ड‍िग्री की गिरावट हुई। लखनऊ में रव‍िवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होगी और इस दौरान कई इलाकों में बिजली भी गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने 3 अगस्‍त तक के लिए पूर्वी यूपी के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

वाराणसी में मौसम विभाग के अनुमानों के अनुसार पूर्वांचल में बादलों की आवाजाही का रुख लगातार बना हुआ है। बादलों की सक्रियता के बीच वातावरण में नमी का बढ़ा हुआ स्‍तर लगातार बारिश के संयोग को बनाए हुए है। इसकी वजह से बादलों की सक्रियता और आवाजाही के बीच बूंदाबांदी भी रह रहकर हो रही है।

माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में और भी बादलों की सक्रियता का रुख बना रहेगा और बादलों की आवाजाही का दौर लोगों को राहत देता रहेगा। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार तापमान में कमी का दौर अब शुरू हो चुका है। माह भर में न्‍यूनतम और अधिकतम पारे में चार डिग्री तक की कमी आ जाएगी।

मेरठ में रविवार को सुबह से ही आसपास के जिलों में बारिश शुरू हो गई। वेस्‍ट यूपी में कभी धूप निकल रही है तो कभी अचानक पानी बरस जा रहा है। रविवार को सुबह के समय आसमान पर बादल छाए थे। मौसम में यह बदलाव अभी बना रहेगा। वहीं बागपत में रात में रुक रुक कर हुई बारिश से जगह-जगह हुआ जल भराव।

धान की फसल को हुआ फायदा। बारिश रुकते ही फिर हुई गर्मी। वहीं मुजफ्फरनगर में रविवार सुबह से गरज चमक के साथ रिमझिम बारिश होती रही। बारिश से मौसम सुहाना हो गया। बागपत में भी रव‍िवार तड़के झमाझम बार‍िश हुई।