इलाहाबाद. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जल्द ही नये बदलाव देखेगी. जो काम यहां सालों से नहीं हुआ वो अब होने जा रहा है. यहां के राजनीति विज्ञान विज्ञाग में शिक्षक पदों पर भर्ती होगी. इस काम के लिए तैयारियां पूरी हैं जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे. पॉलिटिकल साइंस विभाग में कुल 24 पदों पर भर्ती होगी.

वहीं समाजशास्त्र विभाग में भी असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती होगी. बता दें कि साल 2003 के बाद से यहां के राजनीति विभाग में किसी प्रोफेसर की नियुक्ति नहीं हुई. करीब 19 साल बाद इन पदों पर नियुक्ति होने जा रही है.

राजनीति विज्ञान विज्ञाग में भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन 7, 8, 9 और 10 सितंबर 2022 के दिन किया जाएगा. इस दिन 24 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार होंगे. वहीं समाजशास्त्र विषय के लिए इंटरव्यू का आयोजन 11 सितंबर 2022 के दिन किया जाएगा.

ये नियुक्तियां कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की पहल पर हो रही हैं. इस बारे में डिपार्टमेंट के हेड और डीन सीडीसी प्रो. पंकज कुमार ने बताया कि साल 2003 में आखिरी भर्ती हुई थी. इस साल प्रोफेसर पद पर चार, एसोसिएट प्रोफेसर पर पर एक-एक और असिस्टेंट प्रोफेसर के दो पदों पर भर्ती हुई थी. इनमें से भी दो शिक्षकों की नियुक्ति दूसरी यूनिवर्सिटी में हो गई और दोनों ने यूनिवर्सिटी छोड़ दी थी.

जिन 24 पदों पर भर्ती हो रही है उनमें से 15 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के, 7 पद एसोसिएट प्रोफेसर के और दो पद प्रोफेसर के शामिल हैं. इन सभी पदों के लिए सितंबर महीने की सात तारीख से इंटरव्यू शुरू होगा. ऐसी योजना है कि दो और विभागों में जल्द ही 54 शिक्षकों की नियुक्ति होगी.