नई दिल्ली। अगर आप सीमित निवेश में अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो एलआईसी का न्यू जीवन शांति प्लान 2023 आपके लिए बेहतर विकल्प है। भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने न्यू जीवन शांति प्लान (प्लान नंबर 858) के लिए दरों में संशोधन किया है। 5 जनवरी से इस योजना के लिए आवेदन करने वाले नए पॉलिसीधारकों को अब बढ़ा ब्याज मिलेगा।

एलआईसी ने न्यू जीवन शांति योजना के लिए उच्च खरीद मूल्य के लिए प्रोत्साहन राशि भी बढ़ाया है। पॉलिसीधारक अब 3 रुपये से 9.75 रुपये प्रति 1000 रुपये के खरीद मूल्य पर इसे हासिल कर सकते हैं। हालांकि, प्रोत्साहन राशि खरीद मूल्य और चुनी गई अवधि पर निर्भर करेगी। भारतीय जीवन बीमा निगम ने नई जीवन शांति (योजना संख्या 858) की वार्षिक दरों में 05.01.2023 से संशोधन किया है।

एलआईसी की नई जीवन शांति योजना एक सिंगल प्रीमियम योजना है। पॉलिसीधारक एकल जीवन और डेफेरमेंट वार्षिक दर के बीच चयन कर सकते हैं। नई जीवन शांति योजना काम करने वाले और उन सेल्फ इम्प्लॉयड प्रोफेशनल के लिए बेहतर विकल्प है जो एक निश्चित अवधि के बाद भविष्य के लिए रेगुलर इनकम की योजना बनाना चाहते हैं।

एलआईसी की ये योजना उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प हो सकती है जिनके पास निवेश के लिए पैसा है। न्यू जीवन शांति एक डेफर्ड एनुअल प्लान है। युवाओं के लिए ये योजना बहुत अच्छी है। करियर के शुरुआती दिनों से ही आप सेवानिवृत्ति की योजना बना सकते हैं। न्यू जीवन शांति प्लान पॉलिसी की शुरुआत में गारंटीशुदा वार्षिकी दर प्रदान करता है।

एलआईसी की नई जीवन शांति योजना में आप न्यूनतम 1.5 लाख रुपये से निवेश कर सकते हैं। यह आपको हर साल 12,000 का न्यूनतम रिटर्न देता है। आपको बता दें कि इस योजना में पैसा लगाने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

प्लान के सेल्स ब्रोशर के मुताबिक, सिंगल लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी की स्थिति में 10 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदने पर आपको 11,192 रुपये की मासिक पेंशन मिल सकती है। कम्युनिटी लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी के मामले में मासिक पेंशन 10,576 रुपये हो सकती है। वार्षिकी की राशि अलग-अलग मामलों में अलग-अलग हो सकती है। इस बारे में अधिक जानकारी एलआईसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।आपको बता दें कि ये पॉलिसी, बॉन्ड के इलेक्ट्रॉनिक या फिजिकल मोड की प्राप्ति की तारीख से 30 दिनों की फ्री लुक अवधि के साथ आती है।