लखनऊ। यूपी के लखनऊ में समलैंगिक रिश्ता तोड़कर युवक से शादी करने से नाराज महिला ने दोस्त की बेटी का अपहरण किया था। पारा पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी महिला को सोमवार को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से बच्ची भी बरामद कर ली गई है।

इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पांच सालों से वह बच्ची की मां के साथ रह रही थी। दोनों में समलैंगिक रिश्ते थे। शनिवार को उसकी पार्टनर ने एक युवक से शादी कर ली थी। इस कारण वह नाराज हो गई थी।

बदला लेने के लिए उसकी बच्ची का अपहरण करने की साजिश रची थी। रविवार सुबह साढ़े आठ बजे बच्ची घर के पास बनी दुकान से दालमोठ लेने गई थी। रास्ते में उसने बच्ची का अपहरण कर लिया था। उससे भीख मंगवाना चाहती थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि बच्ची की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।