ग्रेटर नोएडा।  सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी गांव तंत्र-मंत्र के शक में एक महिला के सिर के बाल काट दिए गए। इतना नहीं महिला को पेशाब भी पिलाई। साथ ही आरोपियों ने घटना की वीडियो भी बनाई। पीड़िता ने मामले में पुलिस से शिकायत की है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला मूलरूप से बिहार की रहने वाली है।