मेरठ| मेरठ के खरखौदा में युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव गांव उलधन के जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन, सफलता नहीं मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया।
क्षेत्र के गांव उलधन निवासी कुछ किसान शनिवार सुबह को सरावा सर्विस रोड पर अपने खेतों पर काम करने पहुंचे। हरनान के खेत के पास करीब 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची खरखौदा पुलिस ने जांच पड़ताल की तो युवक के चहरे और गर्दन पर धारदार हथियार के कई निशान मिले। उसने काले-सफेद रंग की टी-शर्ट व काला लोअर पहना हुआ है। शिनाख्त न होने पर शव मोर्चरी भिजवा दिया गया। शव जिस जगह मिला, वहां हत्या की वारदात जैसा कोई निशान पुलिस को नहीं मिला। जिससे माना जा रहा है कि हत्या कहीं और करके शव शुक्रवार रात के अंधेरे में यहां फेंका गया है।
किठौर पवन चौधरी ने बताया कि युवक की जेब में एक डायरी मिली। जिस पर नसीफ नाम के व्यक्ति का नंबर था। पुलिस ने इस नंबर पर कॉल की तो दिल्ली निवासी युवक ने फोन उठाया। उसने अपना नाम नसीफ बताया। खरखौदा पुलिस ने उसे मामले की जानकारी दी और व्हाट्सएप पर शव के फोटो भेजे। नसीफ ने शव अपने भाई दिलशाद पुत्र असलूफ निवासी घुंघराला थाना हाफिजपुर हापुड़ का होने की आशंका व्यक्त की।
उसने बताया कि 13 वर्ष पूर्व जमीन के विवाद को लेकर उसका भाई दिलशाद पत्नी के साथ घर से चला गया था। शाम को घुंघराला के पूर्व प्रधान के साथ दिलशाद के अन्य परिजन मोर्चरी पहुंचे तो उन्होंने शव दिलशाद का होने पर आशंका जाहिर की। अब रविवार को दिलशाद की पत्नी से शव की शिनाख्त कराई जाएगी। तभी शव की पहचान पुख्ता हो सकेगी।