फतेहपुर। फतेहपुर के जाफरगंज में स्कूल में बेटे से मारपीट का कारण पूछकर डांटने से नाराज कक्षा आठ के छात्र ने चाकू से महिला का गला रेत दिया। हत्या के बाद नाबालिग आरोपी भाग निकला। महिला की सास की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

रामदीनपुरवा निवासी रानी देवी (35) का पुत्र मोनू गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा सात का छात्र है। विद्यालय में गांव का ही एक 15 वर्षीय किशोर कक्षा आठ में पढ़ता है। किशोर ने किसी बात पर मोनू को पीट दिया। घर लौटने पर मोनू ने मां को आपबीती बताई।

करीब शाम चार बजे किशोर गोलगप्पे का ठेला लेकर बाजार की ओर जा रहा था। रानी देवी ने अपने दरवाजे पर किशोर का चाट का ठेला रुकवाया। उससे बेटे को पीटने का कारण पूछकर फटकार लगाने लगी। आवेश में आकर किशोर ने चाट के ठेला में रखा प्याज काटने वाला चाकू उठाकर महिला का गला रेत दिया। जिससे मौके पर महिला की मौत हो गई।

ठेला छोड़कर किशोर भाग निकला। एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि मामूली डांट फटकार से आवेश में आकर किशोर ने महिला की हत्या की है। महिला की सास रामप्यारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।