अमरोहा। यूपी के अमरोहा से एक मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी बहन की सहेली को जबरन शराब पिलाकर उसका वीडियो बना लिया। फिर इसे वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ रेप किया। जब युवती ने परिजनों से शिकायत करने की बात कही तो युवक ने जान से मारने तक की धमकी दे डाली। बाद में उसने वीडियो और निजी चैट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। साथ ही युवती को मेडिकल के लिए भेजा है।
ये मामला हसनपुर तहसील के आदमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव की रहने वाली 17 साल की किशोरी की अपनी हमउम्र एक सहेली के घर आना जाना था। आरोप है कि इसी दौरान सहेली के भाई ने किशोरी को जबरन शराब पिलाने के साथ ही उसका गुपचुप वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए किशोरी से दुष्कर्म किया।
इस सब के बीच बीती 15 अगस्त को आरोपी ने किशोरी की शराब पीते हुए वीडियो संग निजी चैट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। गांव में मामला चर्चाओं में आया तो पीड़िता की मां ने पूछताछ की। पीड़िता ने मां को बताया कि सहेली के भाई ने उसे जबरन शराब पिलाई थी और मोबाइल में वीडियो भी बना ली। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया। थानाध्यक्ष शोकेंद्र बालियान ने मामले में आरोपी विकास सैनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया।