मिर्ज़ापुर| मिर्ज़ापुर के श्रुतिहार गांव के लोगों ने सरकारी अधिकारियों से 14 मंजिला मकान गिराने की अपील की है। उनका कहना है कि यह मकान बिना उचित मंजूरी के बनाया गया था और जर्जर हालत में है।

गांव के सरपंच सुरेंद्र सिंह कहते हैं कि यह घर करीब 15 साल पुराना है और बिना किसी खंभे या प्लास्टर के बनाया गया है। यह जर्जर हालत में है। इस वजह से आसपास के निवासी इस डर में जी रहे हैं कि भारी बारिश या तूफान के हालात में यह गिर सकता है। इसे जिला प्राधिकारी ने जब्त कर लिया है। हम सरकार से किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इसे ध्वस्त करने की अपील करते हैं।

चुनार के एसडीएम नवनीत सहरा का कहना है कि तलाक भरण-पोषण के एक मामले में मकान को जब्त कर लिया गया था। कोर्ट के आदेश पर इसकी नीलामी कराई गई थी, लेकिन नीलामी के दौरान किसी ने इसे नहीं खरीदा। अगर जानमाल की हानि जैसी कोई स्थिति बनी तो कार्रवाई की जाएगी। मकान के कारण खतरा उत्पन्न हुआ तो हम धारा 133 का उपयोग करके इसे हटा देंगे।