खरखौदा थानाक्षेत्र की एक कॉलोनी की रहने वाली एक युवती शुक्रवार की शाम 5:00 बजे दुकान से सामान लेने गई थी। वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसको तलाशा। ढाई घंटे बाद युवती अर्धनग्न अवस्था में बेहोशी हालत में खरखौदा इलाके में पड़ी मिली। युवती की बहन के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया है कि पड़ोस में रहने वाला धर्मेंद्र उसकी बहन को अगवा करके जंगल में ले गया था। आरोप कि जहां उसके साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर उसको मारने के नियत से जानलेवा हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में युवती हापुड़ रोड पर जगदंबा हॉस्पिटल में भर्ती करा दी।
इससे पहले मामला तूल पकड़ता कि पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर खरखौदा मामले में लीपापोती करने में लग गए। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपी धर्मेंद्र ने पूछताछ में बताया कि युवती उसको जंगल में मिली थी। वह शराब के नशे में धुत था। युवती ने लिफ्ट मांगी तो उसने उसको बाइक पर बैठा लिया। नशे में होने के चलते बाइक फिसल गई और युवती नीचे गिर गई। जिसके चलते युवती को चोट लगी है। पुलिस जांच करने की बजाये आरोपी द्वारा बताई कहानी सच मान ली। मामला अधिकारियों तक पहुंचा, तभी जाकर पुलिस ने आरोपी पर केवल अपहरण का मुकदमा दर्ज किया।
युवती की हालत की गंभीर, हंगामा
युवती की हालत नाजुक बनी हुई है। युवती के सिर में 36 टांके आने बताए गए। पुलिस ने इस मामले को हादसा बता दिया तो परिवार के लोगों ने हंगामा किया और पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप तक लगाया। पीड़ित परिवार का कहना है कि पहली तहरीर पुलिस ने ही लिखवाई थी। बाद में उन्होंने दूसरे तहरीर दी है। जिसमें आरोपी धर्मेंद्र पर अश्लील हरकत, दुष्कर्म और जानलेवा की शिकायत दी है।
हादसा बताकर अपहरण का मुकदमा लिखा
इस मामले में खरखौदा थाना पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे है। जांच करने की बजाये थाना पुलिस उल्टा ही धमकी देने लगी। शनिवार दोपहर तक पुलिस मामले को हादसा बताती रही। जब परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया और मामला अधिकारियों तक पहुंचा। तब जाकर पुलिस ने युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ लिखा। जबकि दुष्कर्म की धारा नहीं लगाई।
युवती के अपहरण का मुकदमा आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ खरखौदा थाने में दर्ज कराया गया है। युवती के बयान दर्ज किये जाएंगे। युवती के माता-पिता नहीं है। परिवार से पुलिस बात कर रही है। पीड़ित युवती के बयानों के आधार पर मुकदमे में धारा बढ़ा दी जाएगी।