बांदा. शराब ऐसी चीज है जिसको लेकर पति-पत्नी में आये दिन झगड़े हुआ करते हैं लेकिन शराब को लेकर उपजे इस विवाद की कहानी पूरी तरह अलग है क्योंकि यहां शराब की लत से पति परेशान था और उसने इसी परेशानी से तंग आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या की ये वारदात यूपी के बांदा की है. पुलिस ने जब हत्या की एक सनसनीखेज वारदत का खुलासा किया तो कातिल पति ही निकला. कातिल पति ने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि उसकी शराबी पत्नी आए दिन शराब पीकर पति से झगड़ा करती जिसके चलते पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.

पत्नी की हत्या के बाद पति ने पूरे मामले को दबाने के लिए साजिश भी रची और इसे आकाशीय बिजली से मौत बताने का ढोंग भी रचा लेकिन पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि पति ने ही अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की है. पूरा मामला बांदा जनपद के फतेहगंज थाना क्षेत्र के बघेला बारी से है. यहां 20 मार्च को एक महिला का खेत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. आशंका जताई जा रही थी कि महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई थी. तफ्तीश के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात निकल कर सामने आई, जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी. उसके बाद जब मृतक महिला के पति से कड़ाई से पति से पूछताछ की गई तो पति ने बताया कि उसने ही अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पति ने बताया कि आये दिन महिला शराब पीकर पति से झगड़ा करती थी और पैसे की मांग करती थी जिससे तंग आकर पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक बांदा ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पति को जेल भेजा है. अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि ब्रजरानी, उम्र लगभग 30 वर्ष की हत्या का खुलासा किया गया है. मृतका शराब की आदी थी और शराब पीकर पति से झगड़ा करती थी, जिससे परेशान होकर पति प्यारेलाल ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.