भदोही: यूपी के भदोही जिले के ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। बृहस्पतिवार देर रात उसने वीडियो जारी विजय मिश्र पर अपने गुर्गों और पुलिस से परिवार का उत्पीड़न कराने और भाई को रेप के फर्जी मामले में फंसाने का आरोप लगाया। दुष्कर्म पीड़िता ने विधायक पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि विधायक के गुर्गे लगातार उसे और उसके परिवार को टॉर्चर कर रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। एक वीडियो शूट कर युवती ने आरोप लगाया कि विधायक विजय मिश्र ने न सिर्फ उसके साथ दुष्कर्म किया बल्कि सामूहिक दुष्कर्म भी कराया। वीडियो में कहा कि वह 19 अगस्त को यह वीडियो शूट कर रही है। उसने आरोप लगाया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के कई महीने बीत जाने के बाद भी उसे इंसाफ नहीं मिला।
युवती ने कहा कि मुझे विजय मिश्र ने कहा था कि मैं बाहुबली हूं। मैंने कई लोगों के ऊपर फर्जी केस कराए हैं। यदि तुम मेरा नाम लोगी तो मैं तुम्हें जान से मरवा दूंगा, तुम्हारे परिवारवालों को जान से मरवा दूंगा। जब विजय मिश्र जेल गए तब मुझमें हिम्मत आई कि मुझे कानून इंसाफ देगा। तब अपने ऊपर हुए दुष्कर्म के बारे में मैंने भदोही जिले में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन आज तक चार्जशीट दाखिल नहीं हुई।
आरोप लगाया कि मेरे परिवार को लगातार टार्चर किया जा रहा है। अपने गुर्गो के माध्यम से उसका उत्पीड़न कराया जा रहा है। युवती ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि उसे जल्द न्याय न मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी।
बताते चलें कि रिश्तेदार का फर्म और घर कब्जा करने के मामले में विधायक विजय मिश्र पर जुलाई 2020 में मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके बाद अगस्त में विजय मिश्र के खिलाफ वाराणसी की युवती ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था। 14 अगस्त 2020 को विधायक को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से ही विधायक विजय मिश्र आगरा जेल में बंद हैं।