इस लिस्ट में सबसे पहला नाम वेनेजुएला का आता है. यह अमेरिका का पड़ोसी मुल्क है जहां कच्चे तेल का बड़ा भंडार है. 2 रुपये प्रति लीटर से भी कम कीमत पर दुनिया में सबसे सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला मिलता है.
वेनेजुएला की तरह नॉर्थ अफ्रीकी देश लीबिया में भी पेट्रोल की कीमत बेहद कम है. यहां पर पेट्रोल करीब 2.50 रुपये प्रति लीटर बिकता है.
वेनेजुएला की तरह ईरान में भी तेल के विशाल भंडार है इसलिए यहां पर पेट्रोल 4-5 रुपये प्रति लीटर के भाव में बिकता है. खाड़ी देश कुवैत में पेट्रोल का भाव 27 रुपये प्रति लीटर के आसपास है.
अंगोला और अल्जीरिया में पेट्रोल की कीमत भारत से करीब 4 गुना कम है. क्योंकि यहां पेट्रोल का भाव क्रमशः 25 और 27 रुपये प्रति लीटर के आसपास है.
दुनिया के कुछ देशों में पेट्रोल पानी के भाव मिलता है तो कई देशों में कीमत 200 रुपये प्रति लीटर या उससे ज्यादा है. मोको में पेट्रोल प्राइस ना185.9 रुपये प्रति लीटर, नॉर्वे में 183.25 और आइसलैड में कीमत 192.30 रुपये प्रति लीटर है.
हॉन्गकॉन्ग में पेट्रोल की कीमत 242.92 रुपये प्रति लीटर और पाकिस्तान में तो भाव 282 रुपये तक पहुंच गया है. बता दें कि पेट्रोल की कीमतों बढ़ोतरी और कटौती होती रहती है इसलिए भाव में फर्क देखने को मिल सकता है.