सीतापुर: कमलापुर के सरौराकला में कानपुर देहात की तरह ही घटना हुई। पुलिस और राजस्व टीम बुलडोजर लेकर ग्राम सभा की जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इसी समय झोपड़ी में आग लग गई। इसका वीडियो भी प्रसारित हुआ।

पुलिस का कहना है कि झोपड़ी में आग कब्जेदार महिला लज्जावती ने ही लगाई। महिला को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की गई है।