मेरठ. परतापुर क्षेत्र के गांव भूड़बराल में वाट्सएप के स्टेटस पर लगी महाराणा प्रताप की फोटो पर दूूूूसरे ग्रामीण ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने वाट्सएप चैट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
परतापुर के भूड़बराल निवासी गजेंद्र सिंह ने अपने वाट्सएप स्टेटस पर महाराणा प्रताप की फोटो लगाई थी। फोटो पर गांव के ही अरशद ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। उसके बाद गजेंद्र और अरशद की वाट्सएप पर चैट होने लगी। फिर दोनों में गाली गलौज होने लगी।
मामला इतना बढ़ा कि अरशद ने गजेंद्र को उदयपुर की घटना की तरह अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। गजेंद्र ने मामले की जानकारी हिंदू संगठन के लोगों को दी। उसके बाद हिंदू संगठन के लोग गांव में जमा हो गए। सभी ने परतापुर थाने पहुंचकर हंगामा कर दिया। इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप ने बताया कि गजेंद्र और अरशद के वाट्सएप चैट की स्क्रीनशाट लेकर पड़ताल की जा रही है। हिंदू संगठन के लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर वापस भेज दिया गया।