मेरठ| पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार सुबह छापेमारी की है। आजम खान के रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर और लखनऊ में सुबह से आजम खां के जौहर ट्रस्ट में अंजाम दी गई गड़बड़ियों के सुराग तलाशे जा रहे हैं। मेरठ में आजम खां की संपत्तियों पर छापेमारी से हड़कंप मच गया। इसी तरह सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित एक मकान में टीम ने छापा मारा है।
जानकारी के अनुसार मेरठ में हापुर रोड स्थित भवानीनगर में विद्युत निगम से रिटायर अधिकारी के आवास पर बुधवार सुबह 7:00 बजे आयकर की टीम में छापामारी की। बताया गया कि मौके पर कई गाड़ियां मौजूद है अधिकारी घर के भीतर कार्रवाई में जुटे हैं।
विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिटायर्ड अधिकारी आजम खान की रिश्तेदारी में है। लंबे समय तक यह अधिकारी रामपुर में कार्यरत रहे।
रिटायर्ड अधिकारी के नाम पर मेरठ सहित विभिन्न शहरों में आजम खां की संपत्ति बताई जा रही है। हापुड़ रोड पर कॉम्प्लेक्स भी बनाया गया है। रिटायर्ड अधिकारी काफी समय से अस्वस्थ चल रहे हैं। टीम के द्वारा विभिन्न दस्तावेज की जानकारी जुटाई जा रही है।
छह माह पूर्व आयकर विभाग ने पूर्व मंत्री आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के आयकर हलफनामे की फिर से जांच शुरू की थी। दरअसल, आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए आयकर हलफनामे में कई गड़बड़ियां मिली थी।
आयकर विभाग और ईडी करीब तीन साल से आजम खान और उनके परिजनों और जौहर ट्रस्ट की गहनता से पड़ताल कर रही है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। आयकर की टीम इस समय जिले के दिल्ली रोड स्थित एक मकान पर पहुंची हुई है। बरेली मेरठ और देहरादून के नंबर की गाड़ियों में आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं। कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।