आनंद महिंद्रा को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच बेहद बेचैन कर देता है. मैच के दौरान तनाव मुक्त रहने के लिए वो बेहद खास नुस्खे अपनाते हैं. अपनी एक ट्विटर पोस्ट में उन्होंने इस बारे में बताया है.

आनंद महिंद्रा का कहना है कि वो इंडिया-पाकिस्तान मैच के लिए तैयार है. हमेशा की तरह उन्होंने खुद के ऊपर एक नजरबट्टू स्प्रे लगा लिया है, ताकि कोई बैड लक उनके साथ ना रहे. इतना ही नहीं उनकी बगल में उन्होंने एक एंटी-स्ट्रेस बॉल भी रखी है और एक वरी बीड्स भी उनके पास में ही पड़ी है.

इतना ही नहीं, आनंद महिंद्रा ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान वो अपने टीवी सेट को बंद ही रखते हैं. वहीं शाम को सिर्फ मैच के रिजल्ट की न्यूज आने का इंतजार करते हैं. इस तरह वह मैच के दौरान होने वाले तनाव से मुक्त रहते हैं.

इस बार टी-20 वर्ल्डकप के मैच ऑस्ट्रेलिया में हो रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही भारतीय टीम में अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. जबकि आर. अश्विन को युजवेंद्र चहल की जगह मौका मिला है.

पिछली बार टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में मेलबर्न में टीम इंडिया बाबर आजम की इस आर्मी को धोकर अपना बदला पूरा करना चाहेगी. टीम इंडिया 15 साल से कोई टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीती है.