मेरठ डीजल और पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए मेरठ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने माल भाड़ा बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। एक अप्रैल को संयुक्त ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन की बैठक के बाद छोटी दूरी पर जाने वाले ट्रकों के साथ पार्सल बुकिंग का भी किराया बढ़ा दिया जाएगा। लंबी दूरी पर जाने वाले ट्रकों का किराया डीजल का रेट बढ़ने के साथ ही बढ़ा दिया गया है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अनुसार ट्रांसपोर्टरों को डीजल के रेट बढ़ने के कारण प्रतिदिन 1.25 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
रविवार को बीते पांच दिनों के औसत में डीजल का भाव सर्वाधिक 90.30 रुपये पहुंच गया। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने लगातार बढ़ती कीमतों को देखते हुए फ्लीट ऑनर, पार्सल और ब्रोकर सभी तरह के रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है।
मेरठ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि एक ट्रिप पर 80 प्रतिशत खर्च डीजल, 10 प्रतिशत खर्च टोल और 1.50 प्रतिशत अन्य खर्च आता है। डीजल के दाम बढ़ने के कारण ट्रांसपोर्टरों की कमाई 15 प्रतिशत से घटकर 6 प्रतिशत घट गई है। इसमें नए खरीदे गए ट्रक की मेंटेनेंस और बैंक की किश्त देकर घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।
डीजल महंगा होने के कारण पूरा बाजार अस्थिर हो गया है। ट्रांसपोर्टरों के पास किराया बढ़ाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है। अब सभी चीजों के दाम बढ़ेंगे। – दीपक गांधी, गांधी ट्रांसपोर्ट, मेरठ
डीजल पर एक रुपये बढ़ने से ही पूरा भाड़ा प्रभावित हो जाता है। पांच दिन में डीजल पर 4.12 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। पार्सल बुकिंग में जाने वाली वस्तु कपड़ा, स्पोर्ट्स गुड्स, फुटवेयर, प्लाटिक, लोहा के भाव प्रभवित हो गए हैं। – सुरेंद्र शर्मा, गायत्री रोड लाइंस मेरठ
छह दिन में ऐसे बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम (सादा)
तिथि पेट्रोल डीजल
28 मार्च 99.00 90.65
27 मार्च 98.72 रु. 90.30
26 मार्च 97.43 रु. 89.60
25 मार्च 97.63 रु. 88.34
24 मार्च 96.63 रु. 87.30
23 मार्च 96.23 रु. 86.53
22 मार्च 95.83 रु.
21 मार्च 95.03 रु.
नोट: गढ़ रोड स्थित पेट्रोल पंप से प्राप्त आंकड़ा
इन शहरों के लिए 10 टायरा ट्रक का रेट बढ़ाया
शहर जनवरी 2022 मार्च 2022
गोवाहाटी 1 लाख 1.10 हजार
कलकत्ता 70 हजार 85 हजार
पिछले छह दिनों में पांच बार पेट्रोल के दाम बढ़ चुके हैं। इससे भी आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ रहा है। 21 मार्च तक पेट्रोल का रेट 95.03 रुपये थे। जो अब बढ़कर 98.72 रुपये हो चुका है। जिसमें 24 मार्च को छोड़कर पांच दिन पेट्रोल के दाम शतक लगाने की ओर बढ़ रहे हैं।