मेरठ. खरखौदा में सोमवार रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी। इनोवा ने तीन युवकों को कुचला था, इनमें तीसरा युवक अस्पताल में भर्ती है। वहीं मंगलवार को मरने वाले युवकों के परिजनों ने पूरे मामले में गाड़ी से कुचलकर हत्या का अंदेशा जताया है। पूरे मामले में एसपी देहात केशव कुमार ने घटनास्थल पर साक्ष्य के आधार पर जांच के निर्देश दिए हैं। दोनों शवों का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
हत्या की दी तहरीर
मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र बधौली गांव के तीन दोस्त खड़खड़ी मार्ग पर सोमवार रात में बैठे थे। गांव बधौली की तरफ को जा रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने तीनों युवकों को कुचल दिया।
देर रात इस हादसे में दो युवक जावेद व सलमान की मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक निजी अस्पताल में भर्ती है। मरने वाले युवकों के परिजनों ने इनोवा से कुचलने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है की हत्या के इरादे से इन्हें कुचला है।
घटना स्थल की जांच भी शुरू
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया की बधौली निवासी जावेद (20 साल ) पुत्र शेखावत, वाजिद (21 साल ) पुत्र मोइनुदीन, सलमान (21 साल) पुत्र निजामुद्दीन रात में नामज पढ़ने गए थे। रमजान माह के चलते तीनों युवक गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे बैठकर मोबाइल देखने लगे।
हादसे में मरने वाला सलमान की फाइल फोटो।
जहां तेज रफ्तार इनोवा ने तीनों दोस्तों को कुचल दिया। जिसमें सलमान व जावेद की मौत हो गई। जबकि वाजिद निजी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट से भी घटना स्थल के साक्ष्य मांगे हैं। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि इनोवा चालक भी मरने वालों के गांव का है। पूरे मामले में परिजनों ने जान बूझकर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। घटना स्थल की भी जांच कराई जा रही है