नई दिल्ली. जैसे-जैसे आप रिटायरमेंट की ओर बढ़ते हैं एक नियमित आय की चिंता भी बढ़ती चली जाती है. रिटायरमेंट के बाद आर्थिक तंगी से खुद को दूर रखने के लिए नौकरीपेशा वरिष्ठ नागरिकों के पास पेंशन प्रमुख आय स्रोत होती है. हालांकि, जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है केवल पेंशन से काम चला पाना आगे और मुश्किल होता चला जाएगा. इसलिए आपको रिटायरमेंट के लिए निवेश शुरू कर देना चाहिए.
ऐसे कई निवेश विकल्प हैं जो वरिष्ठ नागरिकों को ही ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. आज हम आपको कई सरकारी इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आप अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार निवेश कर सकते हैं. सरकारी स्कीम्स होने के कारण यहां सुरक्षा का भरोसा भी रहता है.
इस योजना में 18 से 40 साल के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं. इस योजना से आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने 5000 रुपये तक की पेंशन मिल सकती है. इस योजना को मुख्य रूप से देश में असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए पेश किया गया था. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके आप पास बैक अकाउंट या फिर पोस्ट ऑफिस अकाउंट होना चाहिए
इसमें आप जितनी जल्दी निवेश करेंगे उतना बेहतर है. इस स्कीम में जमा राशि पर औसतन आपको 10 फीसदी का रिटर्न मिलता है. दरअसल, इसका अधिकांश हिस्सा मार्केट में लगा होता है इसलिए और बेहतर रिटर्न की उम्मीद की जाती है. इसमें आप कुल जमा राशि का 25 फीसदी प्रीमैच्योरिली निकाल सकते हैं. पेंशन लेने के लिए आपको 60 साल की आयु तक निवेश करना होगा. मैच्योरिटी पर आपको 60 फीसदी अमाउंट लंप-सम के रूप में मिल जाएगा और 40 फीसदी से आपकी पेंशन बनेगी. लंप-सम राशि पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
इस स्कीम को 2017 में शुरू किया गया था. पहले इसमें निवेश की लिमिट 7.50 लाख रुपये थी जिसे बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया है. निवेश के आधार पर नागरिकों को 1000 रुपये से लेकर 9250 रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाती है. इसमें पति-पति दोनों निवेश कर सकते हैं और 18,500 हजार रुपए तक की मासिक पेंशन हासिल कर सकते हैं.
यह योजना 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है. इसे एलआईसी संचालित करती है. आपके निवेश पर 10 सालों तक 8 फीसदी प्रतिवर्ष की ब्याज दर से आपको पेंशन दी जाती है. आप पेंशन मासिक, तीन महीने, छह महीने और वार्षिक आधार पर ले सकते हैं. इस योजना में आपको 15 दिन का फ्री लुक अप पीरियड भी मिलता है.