नई दिल्ली. दिग्गज मोबाइल कंपनी एपल ने बुधवार रात को आयोजित अपने कार्यक्रम में iPhone 14 और iPhone 14 Plus को लॉन्च कर दिया। इस मोबाइल फोन का खासियत की बता करें तो कार हादसे में आईफोन 14 खुद हालात को भांपकर आपात नंबरों पर फोन करना शुरू कर देगा। किसी दूर-दराज इलाके में बिना टेलीकॉम नेटवर्क या वाई-फाई के आपात हालात में फंसने पर भी नया आईफोन उपग्रह के जरिये इमरजेंसी कंट्रोल रूम से संपर्क करवा देगा। विश्व की सबसे मूल्यवान कंपनी एपल के सीईओ टिम कुक ने ऐसे ही कई फीचर्स के साथ नए फोन, वॉच और अन्य तकनीकें बुधवार रात एपल इवेंट में जारी कीं। इस साल तीसरी दफा यह इवेंट अमेरिका के कुपटीनो शहर में हुआ, तो प्रसारण एपल की आधिकारिक वेबसाइट, एपल के यूट्यूब चैनल और एपल टीवी एप पर।

कंपनी का दावा है कि बैटरी कम से कम 24 घंटे चलेगी।
परफॉर्मेंस नई ए15 बायोनिक चिप की वजह से 18% तेज
12एमपी का मेन, अल्ट्रा वाइड और पहली बार ऑटोफोकस के साथ 12एमपी का फ्रंट कैमरा। फोटोनिक इंजन तकनीक भी, जो कम रोशनी में दोगुनी बेहतर फोटो में मदद करेगी।

कार एक्सीडेंट होने पर नए आईफोन आपात नंबरों पर कॉल करेंगे। हादसा हुआ है, यह पुष्टि मोशन-सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप से होगी। इसके तुरंत बाद फोन कॉल करेगा।

सैटेलाइट के जरिये मदद के लिए फोन में ‘इमरजेेंसी एसओएस’ फीचर। साफ आसमान में उपग्रह के जरिये 15 सेकंड और अन्य स्थितियों में कुछ मिनटों में कंट्रोल सेंटर को मैसेज भेजे जा सकेंगे। पहले 2 साल यह सेवा फ्री रहेगी। शुरुआत अमेरिका व कनाडा में नवंबर से होगी।

अमेरिका में किसी भी आईफोन मॉडल में सिम ट्रे नहीं दी जाएंगी। इनमें ई-सिम होंगी, जिसमें यूजर का रजिस्ट्रेशन होगा। सेल्यूलर प्लान को दूसरे से तुरंत बदला जा सकेगा। फोन खोने पर कोई सिम बदल कर इसे उपयोग नहीं कर पाएगा।

पहले दो फोन के अलावा इन दो एडवांस फोन के फ्रंट में फेस आईडी व कैमरा को फ्लूइड एनिमेशन के साथ दिया गया है। इसे डायनमिक आईलैंड नाम दिया, जो अलर्ट नोटिफिकेशन दिखाएगा और जरूरत के अनुसार आकार बदलेगा। यानी कैमरा वाला हिस्सा स्क्रीन की तरह उपयोग होगा।

दोनों फोन ए16 बायोनिक चिप से लैस हैं, कंपनी ने इन्हें सभी स्मार्टफोन की सबसे तेज चिप बताया जो 17 लाख करोड़ ऑपरेशन एक साथ कर सकती है। इनमें क्वाड कैमरा हैं, जिनमें 48 एमपी का मेन, 12 एमपी का सेकंड व अल्ट्रा वाइड शामिल हैं। इनमें अधिकतम 1 टीबी स्पेस मिल सकता है। यह फोन 16 सितंबर से मिलेंगे।