अयोध्या. अगर आप अगस्त के महीने में धार्मिक यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर खास आपके लिए है। आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत आपको भगवान राम की जन्म नगरी अयोध्या के दर्शन करने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा आपको पैकेज के अंतर्गत नैमिषारण्य, प्रयागराज, सारनाथ और वाराणसी घूमने को भी मिलेगा है। यहां पर आपको कई खूबसूरत घाट और ऐतिहासिक मंदिर देखने को मिलेंगे।
देश में कई लोग आईआरसीटीसी के इस पैकेज की बुकिंग करा रहे हैं। अगर आप इन पवित्र धर्म स्थलों पर घूमना चाहते हैं, तो आपको बिना देर किए आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की बुकिंग करा लेनी चाहिए। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के तहत आपको कुल 5 रात और 6 दिनों तक यात्रा करने का मौका मिल रहा है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस
इस पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिल रहा है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 15 अगस्त 2022 के दिन हैदराबाद से होगी। उसके बाद आपको सीधे वाराणसी ले जाया जाएगा।
आपको 2 रात वाराणसी, 1 रात अयोध्या और 2 रात लखनऊ में रुकने का मौका मिलेगा। यात्रा करते समय आपको खाने पीने की चिंता नहीं करनी है। आईआरसीटीसी द्वारा आपके खाने पीने और ठहरने का पूरा बंदोबस्त किया जाएगा।
सफर के दौरान दूसरी जगहों पर यात्रा करने के लिए आपको एसी बस की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है।
अगर आप इस टूर पैकेज के तहत अकेले यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो ऐसे में आपको 36,600 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 29,650 रुपये है। वहीं तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 27,950 रुपये खर्च करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SHA10 पर विजिट कर सकते हैं।