उत्‍तर प्रदेश के कौशांबी जिले में 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की तलाश में बुधवार को गंगा के तराई इलाके के कई स्थानों पर छापेमारी की गई. संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पल्हाना और नौगीरा गांव में पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस को सूचना मिली थी की उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन गंगा के तराई इलाके के गांव में छिपी हुई है. वहीं पुलिस सूत्रों के हवाले से म‍िली जानकारी के अनुसार, अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्ता परवीन के साथ 5 लाख का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम मौजूद है. यूपी STF को चकमा देने के लिए सहयोगियों से संपर्क कर मोबाइल को दूसरे गुर्गे को देकर अन्य राज्यों में भेज रहा है.

गुड्डू मुस्लिम शाइस्ता परवीन को अन्य राज्य में सरेंडर करने की फिराक में है. ऐसा बताया जा रहा है कि उसे यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है.गुड्डू मुस्‍ल‍िम और शाइस्ता परवीन के साथ ही दिल्ली या फिर गुजरात मे सरेंडर करने की फिराक में है. वहीं एडिशनल एसपी समर बहादुर के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स और पीएसी बल के साथ पल्हाना गांव में देर शाम तक सर्च ऑपेरशन चलाया गया.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध घरों की तलाशी ली. एडिशनल एसपी समर बहादुर ने बताया कि थाना संदीपन घाट के पल्हाना गांव में अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पुलिस और पीएसी बल के साथ देर शाम सर्च ऑपेरशन चलाया गया. सर्च ऑपेरशन के दौरान ड्रोन कैमरे से गतिविधियो पर नजर रखी गई. ऐसी सूचना मिली थी कि गंगा के तराई के गांव में कुछ अपराधी छिपे हुए है, जिनकी धर पकड़ के लिए यह छापेमारी की गई है.

शाइस्ता परवीन की अरबों रुपए की प्रॉपर्टी को जब्‍त करने की तैयारी में है यूपीएसटीएफ
जांच के दौरान जानकारी मिली है कि माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की अरबों रुपए का रियल स्टेट का कारोबार प्रयागराज, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा तक फैला हुआ है. यानी इनामी लेडी डॉन रियल स्टेट की बड़ी कारोबारी है. एसटीएफ को प्रयागराज से हरियाणा के गुरुग्राम तक संचालित होने वाली कई कंपनियों के बारे में जानकारी हासिल हुई है. शाइस्ता परवीन के भाई फारुख और जैकी के नाम पर चार कंपनियां हैं, जो गुरुग्राम में है. चारों कंपनियां रियल स्टेट कंपनियां हैं.

सैदपुर आवासीय योजना, सैदपुर आवासीय योजना करेहन्दा, लखनपुर आवासीय योजना, साईं विहार आवासीय योजना रावतपुर, सैदपुर बख्शी गांव में असाद सिटी सिटी यह अतीक अहमद की परियोजनाएं थी और सूत्रों के मुताबिक एसटीएस इन्हें जब्‍त करने की तैयारी में है.