सफदरजंग रेलवे स्टेशन को करीब 384 करोड़ रुपये की लागत से रीकंस्ट्रक्ट किया जा रहा है.
भारतीय रेलवे इसे एक विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करना चाहता है.
दिल्ली कैंट और हजरत निजामुद्दीन के ट्रैफिक का कुछ बोझ इस तरफ शिफ्ट किए जाने की उम्मीद है.
यह पूरी तरह आधुनिक स्टेशन होगा. इसके साथ एक ऑफिस कॉम्पलेक्स को भी जोड़ा जाएगा.
स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर टिकट खिड़की, आगमन हॉल व वेटिंग लाउंज होंगे. पहले तल पर फूड कोर्ट और एग्जीक्यूटिव लाउंज बनेंगे.