ग्रेटर नोएडा: प्रेमी के लिए चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से बिना वीजा भारत आई सीमा हैदर सुर्खियों है. सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली सीमा हैदर के बारे में हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर सीमा हैदर का सच क्या है? क्या सीमा आईएसआई की एजेंट है या फिर सचिन से प्यार की वजह से 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई है.

इन दिनों ग्रेटर नोएडा का रबूपुरा चर्चा का केंद्र बना हुआ है. हर कोई सीमा हैदर के बारे में जानना चाहता है. सुबह से ही सीमा हैदर के घर के बाहर लोगों की भीड़ लग जाती है. मीडिया से लेकर आम जनता तक सीमा हैदर से मिलना चाहता है . सब यह जानना चाहते है कि आखिर 2 दिन में यूपी एटीएस की पूछताछ में क्या सामने आया है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले में जल्द जांच हो आंखें सीमा हैदर अगर दोषी है तो उसको सजा दी जाए अगर वह दोषी नहीं है तो उनके परिवार को छोड़ दिया जाए.

सचिन मीणा के घर के बाहर वाली गली में दुकान वाले कहते हैं जब से सीमा हैदर के पाकिस्तान का पता लगा है. तब से घर के आस-पास सुबह ही लोगों की भीड़ लग जाती है. मीडिया बड़ी संख्या में रहती है ऐसे में सचिन का परिवार बेहद परेशान है. स्थानीय लोग भी इसी वजह से परेशान है कि मीडिया उनसे अलग-अलग सवाल पूछती है. प्रमोद का कहना है इस मामले में योगी सरकार को जांच कराकर सीमा के बारे में पता लगाना चाहिए. अगर वह दोषी नहीं है तो उसको छोड़ देना चाहिए .

गली के बाहर खड़े मनोज कहते हैंकि रोजाना सुबह 11:00 बजे यहां पर मीडिया और स्थानीय लोगों को खड़ा हुआ देखते हैं. ऐसे में उनका कहना है कि सचिन के पिता पेड़ पौधे लगाने का काम करते हैं. वो बेहद गरीब है सचिन भी 12 हज़ार की नौकरी एक किराने की दुकान पर करते हैं. उनका कहना है कि इस मामले को जल्द से जल्द खत्म हो जाना चाहिए. जिससे सचिन उन 4 बच्चों के बारे में सोचें और उनका पालन पोषण करने के लिए जिम्मेदारी उठाएं.