नई दिल्ली. कांग्रेस का नया कप्तान कौन होगा? 51 साल बाद कांग्रेस के सबसे बड़े पद पर कोई दलित नेता चुना जाएगा या फिर पार्टी की बागडोर शशि थरूर के हाथ में आएगी. इसका पता तो 19 अक्टूबर को चलेगा, जब चुनावी नतीजे आएंगे लेकिन लगातार बदलते घटनाक्रम और नॉमिनेशन के दौरान की जो तस्वीरें और बयान आ रहे हैं, उससे तो अब यह संकेत मिलने लगे हैं कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होने जा रहा है?

क्या गांधी परिवार का हाथ मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ है? क्या कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव पहले से ही फिक्स है? ये वो सवाल हैं जिन्हें गांधी जयंती के मौके पर आई कुछ तस्वीरों ने पुख्ता कर दिया है. दरअसल सोनिया गांधी जब बापू को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचीं, तो कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे भी उनके साथ थे. यही नहीं संसद भवन में जब महात्मा गांधी को कांग्रेस के नेताओं ने नमन किया तो उस समय भी मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी के साथ-साथ रहे.

मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के नॉमिनेशन के दौरान भी तस्वीर सबकुछ बयां कर रही थी. खड़गे के नॉमिनेशन के दौरान 30 बड़े नेता खड़गे के प्रस्तावक थे. तब भी बड़े नेताओं का हुजूम था वहीं थरूर के साथ कोई भी बड़ा नेता उनका प्रस्तावक नहीं बना था.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने इस चुनाव की व्याख्या ‘पुरानी कांग्रेस’ और ‘बदलाव’ के बीच की है. शशि थरूर ने तब क्या कहा था आइए बताते हैं. बकौल शशी थरूर, ‘खड़गे के खिलाफ मेरी कोई लड़ाई नहीं है. अगर पुरानी कांग्रेस चाहिए तो खड़गे को वोट दीजिए. अगर आपको बदलाव चाहिए तो मैं खड़ा हूं. मैं युवा कांग्रेस की आवाज बनना चाहता हूं. मेरे साथ कांग्रेस के साधारण कार्यकर्ता हैं.’

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव 2022
खड़गे के प्रस्तावक थरूर के प्रस्तावक
अशोक गहलोत कार्ति चिदंबरम
दिग्विजय सिंह सलमान सोज
प्रमोद तिवारी प्रवीण डाबर
मुकुल वासनिक संदीप दीक्षित
एके एंटनी और पवन बंसल प्रद्युत बरदलोई और मोहम्मद जावेद