चेन्नई : हर कंपनी अपने कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष सैलरी इंक्रीमेंट और प्रमोशन का तोहफा देती है, लेकिन कुछ कंपनीज ऐसी भी होती हैं जो इंक्रीमेंट के साथ-साथ सरप्राइज गिफ्ट भी देती हैं. चेन्नई स्थित एक आईटी कंपनी ने सोमवार को अपने 100 एंप्लाई को कार गिफ्ट की. यह तोहफा उन्हें कंपनी के साथ कदम-कदम मिलाकर काम करने और कंपनी की ग्रोथ में अहम योगदान देने के लिए दिया गया. Ideas2IT नाम की इस फर्म ने अपने 100 कर्मचारियों को मारुति सुजूकी कार गिफ्ट की.

कंपनी के मार्केटिंग हेड, हरि सुब्रह्मणय ने कहा, “हम अपने 100 कर्मचारियों को 100 कारें गिफ्ट में दे रहे हैं. ये सभी एंप्लाई पिछले 10 सालों से ज्यादा समय से हमारे साथ हैं. हमारे संस्थान में पास 500 कर्मचारी हैं. हमारा मानना है कि इन एंप्लाई की मेहनत से हमने जो कमाया है उसे इन कर्मचारियों को लौटाया जाए.”

Ideas2IT के फाउंडर और चेयरमैन, मुरली सुब्रह्मणयम ने कहा कि, कर्मचारियों ने अपने लगातार प्रयासों से कंपनी को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और अब हम उन्हें कार गिफ्ट नहीं कर रहे हैं बल्कि उन्होंने अपनी मेहनत से जो कमाया है हम उन्हें वह लौटा रहे हैं.

मुरली सुब्रह्मणयम ने कहा, “7-8 साल पहले हमने वादा किया था कि जब कंपनी को अच्छे लक्ष्य मिलने लगेंगे तो हम अपना पैसा उनके साथ शेयर करेंगे. इसलिए कार गिफ्ट करना इस दिशा में पहला कदम है. हम भविष्य में भी इस तरह की पहल करेंगे.”

कंपनी से गिफ्ट पाने वाले कर्मचारी प्रसाद ने कहा,, “ऑर्गेनाइजेशन से उपहार प्राप्त करना हमेशा बहुत अच्छा लगता है. हर अवसर पर कंपनी सोने के सिक्कों, आईफोन जैसे उपहारों के साथ अपनी खुशियां शेयर करती है, लेकिन कार हमारे लिए बहुत बड़ी चीज है.”