बड़े जहाजों को रोकने के लिए कई टन वजनी एंकर और विशाल जंजीरों का इस्तेमाल किया जाता है। एंकर को समुद्र की गहराईयों में गिराया जाना एक बहुत की खतरना काम होता है। सोशल मीडिया पर एक जहाज का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस काम में जरा सी चूक तुरंत जान ले सकती है।


इस वीडियो को @clipsthatgohard नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 5 लाख 66 हजार बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शिप का क्रू मेंबर शिप को रोकने के लिए एंकर गिराता है। एंकर गिराते ही उससे बंधी कई टन वजन जंजीर बिजली की रफ्तार से नीचे जाती है। इस दौरान क्रू को बेहद सावधानी बरतनी होती है क्योंकि कई बार लोग इसकी चपेट में भी आ जाते हैं।