किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण िंसह की 34वीं पुण्यतिथि पर आज अलग-अलग स्थानों पर उन्हें भावभीनीं श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जब चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देने साथ पहुंचे जयंत चौधरी व राकेश टिकैत, जानें फिर क्या हुआ? ASB NEWS INDIA की वेबसाईट पर जाएं ओर पढें पूरी खबर @jayantrld @RakeshTikaitBKU @RLDparty @BKU_KisanUnion #RLD #BKU pic.twitter.com/izm9vAZDcI
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) May 29, 2021
मुख्य आयोजन दिल्ली के किसान घाट पर हुआ, जहां रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी तथा किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत सहित बडी संख्या में किसान संगठनों तथा राजनीतिक दलों के लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। जयंत चौधरी की पत्नी चारु चौधरी, दोनों बेटियां तथा अन्य परिजन भी इस मौके पर मौजूद रहे।
राकेश टिकैत तथा जयंत चौधरी के किसान घाट पर एक साथ पहुंचने को लेकर लोगों में चर्चाओं का दौर भी चला। दोनों नेताओं ने इस दौरान आपस में बातचीत भी की।
जिस प्रकार 26 जनवरी के बाद तत्कालीन रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने मुसीबत की घटी में किसान आंदोलन का साथ देते हुए उसे फिर से मजबूती के साथ खडा किया, उसका जिक्र राकेश टिकैत कईं मंचों से कर चुके हैं।