सहारनपुर। रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी के आशीर्वाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रालोद नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जोनल अधिकारी चौधरी यशवीर सिंह व प्रभारी चौ. फहीमूद्दीन शुक्रवार को नेताओं सहित दिनभर रैली की तैयारियों में लगे रहे। वहीं शनिवार को सुबह से ही जनसभा स्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। बताया गया कि जुलूस के रूप में जयंत चौधरी को मंच तक लाया जाएगा। 

सहारनपुर में आशीर्वाद यात्रा जनसभा के मंच से रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लखनऊ में बैठे बाबा को प्रदेश की जनता की कोई चिंता नहीं है। यह लोग सिर्फ समाज में झगड़ा-फसाद कराने का काम करते हैं, फर्जी कैराना पलायन, लव जेहाद, आतंकवाद जैसी बातें उछालकर प्रदेश को बदनाम करते हैं, जबकि उत्तर प्रदेश की पहचान इन सब मुद्दों से नहीं हैं, बल्कि इस प्रदेश के मेहनतकश किसान, मजदूर, व्यापारी और युवाओं की वैज्ञानिक सोच है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर नागरिक तरक्की चाहता है विकास चाहता है, लेकिन भाजपा ने समाज को बांटने के अलावा कुछ नहीं किया है। जयंत चौधरी ने अपने दादा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की नीतियों को भी याद दिलाया और कहा कि यूपी से लेकर उड़ीसा तक हर  राज्य में किसानों की ताकत एकजुट थी, क्योंकि उस समय पर जाति और धर्म के नाम पर लोग बंटे हुए नहीं थे। 

उन्होंने आह्वान किया कि सत्ता में बैठे, समाज को झगड़े-फसाद में झोंकने वालों को हटाने के लिए फिर से अपनी ताकत एकजुट होकर बढ़ानी है।

इससे पहले जनसभा स्थल पर मौजूद अवसर पर नोमान मसूद, हमजा मसूद ने कहा कि मोदी, योगी सरकार का विकल्प रालोद गठबंधन ही है। कहा कि गुस्से में बैठी जनता सरकार से बदला लेने को तैयार है। वहीं जनसभा में भारी संख्या में भीड़ रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को सुनने पहुंची।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>