मुंबई क्रूज डग्स पार्टी मामले में आर्यन खान की जमानत पर बुधवार को सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी। 14 अक्तूबर को सेशंस कोर्ट में जज ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
जावेद अख्तर ने कहा है सिलेब्रिटी होने की यह वह कीमत है जो फिल्म इंडस्ट्री को चुकानी पड़ती है। जब आप हाई प्रोफाइल होते हैं, तो लोगों को आपको नीचे गिराने और आप पर कीचड़ उछालने में मजा आता है। अगर आप कुछ नहीं हैं, तो आपके ऊपर पत्थर फेंकने का समय किसके पास है? गुजरात के कच्छ जिले में 2,988 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई, उसका कहीं कोई जिक्र नहीं है।
ने कोर्ट में आर्यन खान को जमानत ना दिए जाने के खिलाफ अपनी दलीलें पेश की थीं। एनसीबी ने कहा था, आर्यन खान इंटरनेशनल ड्रग रैकेट में शामिल है।
शाहरुख खान का लाडला बेटा आर्यन खान ऑर्थर रोड जेल में है। आर्यन को जेल में आम कैदियों की तरह ही रहना पड़ रहा है। आर्यन का अंडर ट्रायल नंबर N956 है। जेल में किसी अंडर ट्रायल कैदी को उसके नाम से नहीं बल्कि उसके नम्बर से बुलाया जाता है।
आर्यन के साथ बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस के साथ भी चैट सामने आई है। इस चैट में नशे को लेकर बातचीत हो रही थी। कोर्ट में बहस के दौरान एनसीबी की टीम ने आरोपियों के जो चैट्स अदालत को सौंपे हैं उनमें आर्यन के साथ इस एक्ट्रेस के साथ चैट भी शामिल है।
मुंबई क्रूज डग्स पार्टी मामले में आर्यन खान की जमानत पर बुधवार को सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी। ड्रग्स केस में फंसे आर्यन की बेल अर्जी पिछले कई दिनों से अगली तारीख पर टाल दी जा रही थी। 14 अक्तूबर को सेशंस कोर्ट में जज ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। आर्यन खान को 2 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>