मुंबई.बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आ रही हैं. हालांकि, कहा यह भी जा रहा है कि वह अब मुंबई वापस लौटने के लिए रवाना हो चुकी हैं. खबरें हैं कि तबीयत अचानक से बिगड़ने के कारण वह अस्पताल गई थीं.

दीपिका पादुकोण दरअसल, हैदराबाद अपने ‘प्रोजेक्ट के’ के सिलसिले में गई थीं. वहां एक्ट्रेस इसकी शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण साउथ के सुपरस्टार प्रभास संग नजर आएंगी. यह शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्मसिटी में हो रही थी. कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण की तबीयत अब ठीक है.

सूत्र के मुताबिक, दीपिका पादुकोण की टीम की ओर से अभी तक इस रिपोर्ट पर कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की जहां दीपिका पादुकोण शूटिंग कर रही थीं, वहीं अचानक ही एक्ट्रेस ने काफी घबराहट महसूस की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बाद में वह शूटिंग पर वापस भी लौट आईं. हालांकि, अभी तक इन चीजों पर भी दीपिका पादुकोण की टीम से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. हेल्थ समस्या को लेकर यह अभी अनुमान ही लगाया जा रहा है.

दीपिका पादुकोण रविवार 12 जून के दिन कमिनेनी अस्पताल गई थीं जो हैदराबाद में हैं. तबीयत अचानक बिगड़ने को लेकर वह डॉक्टर से कंसल्ट करने के लिए गई थीं. उन्हें उसी दिन डॉक्टर ने चेकअप के बाद वापस भेज दिया था. कमिनेनी अस्पताल, दीपिका पादुकोण की तबीयत को लेकर कोई जानकारी देने के लिए तैयार नहीं है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दीपिका, मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं.

दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ है. मूवी में दीपिका के साथ शाहरुख खान काम कर रहे हैं. दीपिका ने शाहरुख खान के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी. एक बार फिर किंग खान संग कोलैबोरेट कर दीपिका काफी खुश हैं. ‘पठान’ के अलावा दीपिका, ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ में नजर आएंगी. दीपिका, प्रभास के साथ ‘प्रोजेक्ट K’ में भी दिखेंगी. इसके अलावा दीपिका पादुकोण कुछ समय पहले शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयां’ में नजर आई थीं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इसमें दीपिका पादुकोण ने सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे संग स्क्रीन शेयर की थी.