नई दिल्ली: स्टार ओपनर रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर वापसी करने को तैयार हैं. उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिए है और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में सेलेक्शन के लिए मौजूद हैं.

रोहित को लगी थी हैम्स्ट्रिंग की चोट
रोहित शर्मा बुधवार को बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में सेलेक्शन कमेटी से मुलाकात करने वाले हैं. वो हैम्स्ट्रिंग की चोट के बाद एनसीए (NCA) में रिहैबिलिटेशन प्रोसेस से गुजर रहे थे.

दक्षिण अफ्रीकी टूर से बाहर हुए थे रोहित
चोट की वजह से रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका टूर से बाहर हो गए थे और वहां टेस्ट और वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे. उन्हें विराट कोहली की जगह वनडे और टी-20 फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया था, लेकिन प्रोटियास टीम के खिलाफ उनकी गैरमौजूदगी की वजह से 50 ओवर्स के फॉर्मेट की कप्तानी केएल राहुल ने की थी.

हार्दिक पांड्या को मिलेगा मौका?
साथ ही ये देखना दिलचस्प होगा कि नेशनल सेलेक्टर्स फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आगामी सीरीज के लिए चुनते हैं या नहीं क्योंकि युवा खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा था.

भारत-वेस्टइंडीज लिमिटेड ओवर्स सीरीज
पहला वनडे- 6 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे- 9 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)
तीसरा वनडे- 11 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)

पहला टी20- 16 फरवरी 2022 (कोलकाता)
दूसरा टी20- 18 फरवरी 2022 (कोलकाता)
तीसरा टी20- 20 फरवरी 2022 (कोलकाता)