मेरठ। सरधना में 23 वर्षीय एक युवती को उसके सौतेले भाई द्वारा गोली मारे जाने कीघटना सामने आई है। घटना बुधवार देर रात की है। घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक जांच टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने बताया कि सरधना निवासी सलीम ने दूसरी शादी की है। पहली पत्नी से उसे एक बेटी सिमरन है और दूसरी पत्नी से एक बेटा है जिसका नाम सलीम है।

प्रेम-प्रसंग का शक होने के कारण सलीम ने देर रात अपनी सौतेली बहन को गोली मार दी। पुलिस ने फिलाहल आरोपी सलीम को हिरासत में ले लिया है। गंभीर रूप से घायल सिमरन फिलहाल जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

हालांकि घटना के कुछ देर बाद सिमरन की मौत की अफवाह उड़ी थी, लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि उसे मेरठ मेडिकल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।