नई दिल्ली। कंगना रनावत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। कांस्टेबल को सस्पेंड करने के बाद उसके खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है।
चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान कंगना रनावत को कांस्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया था। आरोपी महिला कांस्टेबल का आरोप है कि किसान आंदोलन के दौरान फिल्म अभिनेत्री ने आपत्तिजनक बयान दिया था। उस आंदोलन में महिला कांस्टेबल की मां भी शामिल थीं।