मेरठ. आज मेरठ के सराफा बाजार में सोना चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ। कारोबारी सत्र की शुरूआत में ही सोना चांदी की कीमतें बढ़त के साथ खुली। बता दे कि पिछले चार दिन से सोने की कीमत में किसी प्रकार का कोई इजाफा नहीं हुआ था। सोने के दाम पिछले 4 दिन से 48,580 रुपये प्रति दस ग्राम पर बने हुए थे। जबकि चांदी की कीमत में लगातार बदलाव जारी था। कल चांदी 62,100 रुपये प्रति किग्रा के बाजार भाव पर बंद हुई थी। लेकिन आज जब बाजार खुला तो चांदी की कीमत 450 रुपये प्रति किग्रा तक बढ़ गई और इसका भाव 62,550 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गया।

बता दे कि इससे पहले सराफा बाजार में गत शुक्रवार को जोरदार गिरावट देखी गई थी। शुक्रवार को सोना जहां 580 रुपये प्रति दस ग्राम कम हुआ वहीं चांदी 1850 रुपये प्रति किग्रा तक कम हुई थी। सोना 48,580 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। जबकि चांदी 1850 रुपये सस्ती हुई तो इसके भाव 61,860 रुपये प्रति किग्रा पर स्थिर हुए थे। दोनों धातुओं की कीमत में गिरावट का असर सराफा बाजार में दिखाई दिया था। कीमतों में बंपर गिरावट आने से बाजार में चहल-पहल दिखी। सराफा व्यापारियों को उम्मीद थी कि अगर इसी तरह से कीमतों में रिावट जारी रही तो अपने वाले दिनों में सोना चांदी की डिमांड बढ़ सकती है।

गत शुक्रवार को जनवरी 2022 में सोना चांदी के दाम अपने सबसे निम्न स्तर पर पहुंच गया था । बात पिछले दिनों धातुओं के दाम की करेें तो सोना चांदी की कीमतों में अब हर रोज बदलाव हो रहा है। गुरूवार को लगातार दूसरे दिन कीमतों में वृद्धि हुई थी। मंदी और मांग में कमी के बावजूद सोना चांदी की कीमतों ने रफ्तार पकड़ ली थी। दोनों धातुओं के दाम गुरुवार को बाजार खुलते ही बढ़ गए थे। हालांकि गुरुवार को हुई यह बढ़ोत्तरी काफी मामूली रही थी। लेकिन दाम बढ़ने का असर बाजार पर पड़ा था। आज सोना और चांदी कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जिसका असर सराफा बाजार में दिखाई दिया।