मेरठ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ को 700 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल विश्वविद्यालय की सौगात देंगे। पीएम क्रांति के साथ-साथ खेलों को जोड़कर मेरठ और आसपास के जिलों को बड़ा संदेश देना चाहते हैं। पीएम ने यहां औघड़दानी की आराधना करने के बाद शहीदों को नमन किया। इसके बाद वह सलावा के लिए रवाना हुए। यहां पीएम ने खेल विश्वविद्यालय की नींव रखने से पहले खिलाड़ियों से संवाद किया।
बताया गया कि पीएम मोदी के शहीद स्मारक पहुंचने के दौरान उनके संग्रहालय में प्रवेश करते ही संग्रहालय के केयरटेकर हरिओम शुक्ला को पुस्तकालय में बंद कर दिया। यानी प्रधानमंत्री के पहुंचने पर संग्रहालय में केवल संग्रहालय अध्यक्ष पीएम के साथ रहे। प्रधानमंत्री के जाने के बाद मीडिया के लोगों ने ही हरिओम शुक्ला को पुस्तकालय का गेट खोलकर बाहर निकाला। हरि ओम का कहना है कि उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से एक कमरे में बंद कर दिया गया था। इस बात का उन्हें कोई दुख नहीं है लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री को करीब से देखने का अवसर मिला यही सौभाग्य है।
देखें पीएम मोदी के स्वागत में मेरठ की सडकों पर किस तरह उमडी भीड #Meerut #NarendraModi #BJP4UP pic.twitter.com/O99Scc83ud
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 2, 2022
प्रधानमंत्री सलावा में जनसभा को संबोधित करने व खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने से पहले खिलाड़ियों से संवाद कर रहे हैं। इसके कुछ ही देर बाद वह खेल विश्वविद्यायल का शिलान्यास करेंगे।
सलावा में कार्यक्रम स्थल को 32 गैलरी में बनाया गया है। खिलाड़ियों वाले स्थान को विशेष तौर पर स्टेडियम का लुक दिया गया है। खिलाड़ियों के लिए नई कुर्सियां भी लगाई गई हैं। सलावा में कार्यक्रम स्थल को सुबह में ही सैनिटाइज भी किया गया है। कार्यक्रम स्थल के बड़ा होने के कारण स्क्रीन लगाई गई हैं।
वहीं क्षेत्र में कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। गंगनहर का जल स्तर 14 फुट चल रहा है। बहाव भी तेज है। इसके लिए अलर्ट किया गया है। पीएसी के गोताखोर के अलावा स्पेशल कमांडो भी तैनात हैं।
पीएम मोदी ने आज सलावा में खिलाड़ियों से संवाद भी किया। इनमें टोक्यो ओलंपिक में हॉकी टीम के कांस्य पदक विजेता वाराणसी के ललित उपाध्याय, चंदौली के ओलंपियन शिवपाल सिंह, मेरठ की ओलंपियन प्रियंका गोस्वामी, अन्नू रानी, पैरालंपियन विवेक चिकारा, ओलंपियन बुलंदशहर के बॉक्सर सतीश कुमार, पैरालंपियन रजत पदक विजेता शटलर सुहास एलवाई, गौतमबुद्धनगर के पैरालंपियन रजत पदक विजेता प्रवीन कुमार, मुजफ्फरनगर की पैरालंपयिन तीरंदाज ज्योति सिंह, इटावा के पैरालंपियन एथलीट अजीत सिंह, संभल के पैरालंपियन शूटर दीपेंद्र सिंह और बागपत के पैरालंपियन शूटर आकाश शामिल रहे।
जूनियर चैंपियनशिप विजेता हॉकी टीम: लखनऊ के शारदानंद तिवारी, भदोही के अमित यादव, गोरखपुर के आदित्य सिंह, गाजीपुर के विष्णुकांत सिंह और उत्तम सिंह, लखनऊ के आमिर अली, प्रतीक निगम, विकास गौड़, मनीष साहनी और अरुण साहनी, वाराणसी के अंकित सिंह, सामर्थ प्रजापति और सूरत सिंह, गोरखपुर के राजन गुप्ता और जीत कुमार, गाजीपुर के उत्तम सिंह, प्रयागराज के मौ. जैद खान और मो. हारिश, झांसी के सौरभ आनंद, टीम कोच लखनऊ के विकास पाल और टीम मैनेजर इटावा के राजेश कुमार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सलावा में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर खेल प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को खेल कोटे में नियुक्तियों की बहाली का तोहफा भी दे सकती है। शासन द्वारा सामान्य व दिव्यांग खिलाड़ियों को खेल नीति में एक समान योजना में शामिल किया गया है। खेल विवि के शिलान्यास मौके पर नियुक्ति प्रदेश की घोषणा प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए दोहरी खुशी देने वाली हो सकती है। खेल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि खिलाड़ियों को हरियाणा की तर्ज पर पुलिस विभाग में डिप्टी एसपी पदों पर नियुक्ति देने की तैयारी है।
खेल विवि का नाम मेजर ध्यानचंद रखे जाने से हॉकी जगत में खुशी का माहौल है। प्रदेश सरकार के इस कदम को मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक ध्यानचंद ने ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि यह मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि है। 60, 70 व 80 के दशक में भारतीय हॉकी टीम में मेरठ की धमाकेदार एंट्री रही। जिला हॉकी संघ सचिव प्रदीप चिन्योटी ने बताया 40 व 50 के दशक में करीब 12 साल मेरठ की धरती पर मेजर ध्यानचंद ने हॉकी खेली। मेरठ का हॉकी में शानदार प्रदर्शन उन्हीं की देन था। अंग्रेजों को हॉकी से जवाब देने वाले मेजर ध्यानचंद ने ओलंपिक में कई बार देश का मान बढ़ाया। खेल विवि का नाम मेजर ध्यानचंद रखना गर्व की बात है।
आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सोतीगंज की फिर चर्चा करने की संभावना से पुलिस विभाग में खलबली है। बीते कुछ दिनों से सोतीगंज की सूरत बदली है। चोरी-लूट के वाहन काटने वाला 39 साल पुराना कबाड़ किला योगी सरकार में जिला पुलिस और प्रशासन ने ढहा दिया है। 18 दिसंबर को शाहजहांपुर स्थित गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास के दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी सराहना कर चुके हैं। इसके बाद मेरठ पुलिस और सक्रिय हो गई। कबाड़ियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। कबाड़ी हाजी गल्ला, हाजी इकबाल, राहुल काला व मईनुद्दीन उर्फ मन्नू की 65 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की है। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान पुलिस ने सोतीगंज का सुरक्षा कवच बनाया है, ताकि वहां कोई भी संदिग्ध गतिविधियां न हों।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे से गुजरने के दौरान यहां एक्सप्रेस वे के दोनों ओर मौजूद लोगों ने पीएम का हाथ हिलाकर स्वागत किया और मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं सलावा में कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं। सलावा में एक लाख लोगों के आने का दावा किया जा रहा है। सभा स्थल पर 50 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। आसपास के गांवों से काफी संख्या में लोग कार्यक्रम को देखने के लिए उत्सुक हैं।
शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने और राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का निरीक्षण करने के बाद पीएम मोदी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे से होते हुए सलावा के लिए रवाना हो गए। यहां वह 700 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी ने 1857 की क्रांति के इतिहास को याद करते हुए राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का निरीक्षण किया। बता दें कि यह इकलौता ऐसा संग्राहलय है, जहां देश की आजादी के लिए लड़ी गई लड़ाई से संबंधित पत्रों की प्रतियां, सैनिकों की वर्दियां व अन्य कई दुलर्भ वस्तुएं मौजूद हैं। प्रधानमंत्री ने संग्राहलय में लगी चित्र दीर्घा को काफी देर तक निहारा।
सरधना क्षेत्र के गांव सलावा में प्रधानमंत्री की जनसभा में खास सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। वाहनों के मार्ग भी बदले गए हैं। ऐसे में यदि आप देहरादून से दिल्ली या मुजफ्फरनगर होते हुए बुढ़ाना मार्ग से कहीं जाने का इरादा रखते हैं, तो सावधानी बरतें। क्योंकि सुरक्षा के मद्देनजर यातायात डायवर्ट है।
रैली में जाने वाले वाहनों के लिए भी मार्ग निर्धारित किया है। इस मार्ग पर सुरक्षा के साथ ही व्यवस्था बनाने के लिए मार्ग पर सैकड़ों पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सेफ हाउस और हेलीपैड पर भी सुरक्षा के मद्देनजर एक एएसपी, दो सीओ, पुलिसकर्मी और दमकल टीम को पांच फायर टैंकर के साथ तैनात किया है।
शहीद स्मारक पहुंचे पीएम मोदी ने अमर जवान ज्योति और शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इसके बाद राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का निरीक्षण कर शहीद स्मारक परिसर में भ्रमण किया। हालांकि शहीद स्मारक में मीडिया की एंट्री बैन की गई है। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
सरधना के सलावा गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली और खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास में जाने वाले लोगों के लिए सिवाया टोल प्लाजा पर 5/6 नंबर की लाइन को वीआईपी और रैली में जाने वाले के लिए फ्री कर दिया गया। टोल प्लाजा पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं, जिससे कोई वहां पर व्यवस्था खराब न हो जाए। पहले ही वाहनों को 5 और 6 नंबर लाइन में डाइवर्ट किया जा रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पहले औघड़नाथ मंदिर पहुंचे और इसके बाद तकरीबन 15 मिनट के अंतराल पर ही पीएम का काफिला शहीद स्मारक के लिए रवाना हो गया।
पीएम मोदी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से चलकर मेरठ पहुंचे हैं। बताया गया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम अंतिम समय में बदल गया। पहले उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचना था लेकिन एन वक्त पर कार्यक्रम में बदलाव हो गया। वह सबसे पहले औघड़नाथ मंदिर पहुंचे हैं, जहां वह पूजा-अर्चना कर शिव भगवान का दर्शन करेंगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहले से ही औघड़नाथ मंदिर पहुंच गए थे। वहीं मंदिर क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात किया गया है।