लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में बवाल के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें बर्बरता साफ नजर आ रही है। पीछे से आई थार ने पहले तो किसानों को टक्कर मारी और फिर फार्चूनर उन्हें रौंदती चली गई। आसपास खड़े किसान इन कारों की टक्कर से पत्थर की तरह हवा में उछलकर जमीन पर जा गिरे।

तिकुनिया बवाल के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की तरफ से भले ही अपने बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को बचाने की कोशिशें की जा रही हो रही हो, लेकिन इस घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सारी सच्चाई बयां कर रहे हैं। इन वायरल वीडियो से किसानों के उस दावे की भी

तिुकनिया बवाल के दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। पहले वीडियो में साफ दिख रहा है प्रदर्शनकारी किसान हाथ में झंडे लेकर सड़क


से गुजर रहे हैं। इसी बीच पीछे से हूटर बजाती हुई तीन कारें वहां पहुंचती हैं। पहली थार जीप है, दूसरी फार्चूनर कार और तीसरी कोई अन्य है। तेज रफ्तार थार जीप से पहले तो किसानों को टक्कर मारी गई और फिर उन्हें रौंदती हुई आगे निकल गई। 

तिकुनिया बवाल में एक अन्य वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें सड़क किनारे खड़ी थार जीप से दो युवक बाहर निकलकर भागते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो
किसानों को कुचलने के बाद का बताया जा रहा है।

किसानों को रौंदने संबंधी वीडियो विभिन्न लोगों के जरिये ट्विटर पर शेयर किया गया है। अब तक हजारों लोग इस वीडियो को रीट्वीट कर चुके हैं और लाखों

लोग इन वीडियो को लाइक कर चुके हैं। इसके जवाब में कुछ लोग कार के ड्राइवर का फोटो भी ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं, जिसमें लिखा है कि पत्थर लगने से वह गाड़ी पर संतुलन खो बैठा। इसके बाद एक अन्य वीडियो भी यहां शेयर किया गया, जिसमें जीप के पास जमीन पर पड़े एक व्यक्ति को कुछ लोग लाठी-डंडों से पीट रहे हैं।