इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शामली के सपा विधायक नाहिद हसन के मामले में सुनवाई टाल दी है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई केलिए 28 अप्रैल की तिथि लगाई है। सपा विधायक गैंगेस्टर सहित दो मामलों में जमानत के लिए हाईकोर्ट केसमक्ष अर्जी दाखिल की है।
कोर्ट ने सोमवार को उनके मामले में सुनवाई केलिए उनके द्वारा पूर्व में दाखिल की गई जमानत अर्जी पर एक साथ सुनवाई का निर्णय लेते हुए मामले को अगली तिथि तक के लिए आगे बढ़ा दिया। अब कोर्ट उनकी दोनों जमानत अर्जियों पर एक साथ सुनवाई करेगी।