कासगंज। कासगंज जिले के कस्बा सहावर में शुक्रवार को तालाब किनारे सेल्फी लेना दो दोस्तों के लिए जानलेवा साबित हुआ। सेल्फी लेते वक्त दोनों तालाब में गिर गए। इससे डूबकर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को निकलवाया। दोनों नाबालिग थे। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।

कस्बा के मोहल्ला कुरैशी निवासी गुफरान (15) पुत्र लियाकत अपने दोस्त समीर (17) पुत्र जाकिर के साथ तालाब किनारे घूमने गया था। इस तालाब का सौंदर्यीकरण नगर पंचायत ने कराया है। दोपहर करीब 12:30 बजे दोनों दोस्त तालाब के किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान गुफरान असंतुलित होकर तालाब में गिर गया।

उसे बचाने के लिए समीर भी तालाब में कूद गया। दोनों ही तालाब में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहावर पर गुफरान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि समीर को जिला चिकित्सालय भेजा गया। यहां उसकी भी मौत हो गई।
जानकारी मिलने पर एसडीएम सहावर शिव कुमार, सीओ शैलेंद्र परिहार, चेयरमैन जाहिदा सुल्तान, थाना प्रभारी राजेश मीणा मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से जानकारी ली। दो किशोरों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

दो दोस्त जब तालाब में डूबे तो तालाब के किनारे खड़े 20 वर्षीय हैदर ने बचाने की कोशिश की, लेकिन जब वह दोस्तों को बचा रहा था तो समीर का हाथ हैदर से छूट गया और दोनों दोस्त डूब गए। जबकि हैदर बाहर निकल आया। सीओ शैलेंद्र परिहार ने बताया कि घटना की सूचना हैदर ने दी थी।

एसडीएम शिव कुमार ने बताया कि दो नाबालिग दोस्तों की तालाब में डूबने से मौत हुई है। यह घटना आर्थिक सहायता की श्रेणी में नहीं है। फिर भी प्रशासन हर संभव मदद करेगा। सीओ शैलेंद्र परिहार ने कहा कि पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों का निकलवाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।