लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बीते वर्ष से बंद चल रहे बच्चों के स्कूल खुलने का समय आ गया है. उत्तर प्रदेश में 1 से से लेकर 8वीं तक के भी स्कूल खोल दिए जाएंगे. कक्षा से 6 से 8 तक के स्कूल 23 अगस्त से खोले जाएंगे तो वहीं 1 से 5th तक के स्कूल 1 सितंबर से खोले जाएंगे.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण पर कंट्रोल के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार जीवन सामान्य बनाने के अभियान में लगी है. इसी क्रम में सूबे में कोविड प्रोटोकाल के साथ छोटे बच्चों की क्लासेज शुरू करने का फैसला लिया है. सोमवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 के साथ हुई बैठक में कहा था कि रक्षाबंधन के बाद 23 अगस्त से 6th से 8th तक और एक सितंबर से 1st से 5th तक के स्कूल भी शुरू किए जाएं. उन्होंने इस संबंध में अफसरों को दिशा-निर्देश जारी करने का आदेश दिया था.

प्रदेश में कोरोना पर काबू होता देख राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति ने भी स्कूल खोले जाने का सुझाव दिया था. समिति की रिकमंडेशन के मुताबिक ही रक्षाबंधन के बाद 23 अगस्त से कक्षा 6 से 8 और एक सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को खोलने पर विचार किया गया. प्रदेश में बीते सोमवार से कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जा चुके हैं. सेकेंडरी, हायर, टेक्निकल वोकेशनल एजुकेशन इंस्टीट्यूट में 50 फीसदी बच्चों की क्षमता के साथ पढ़ाई शुरू हो चुकी है. छोटे बच्चों की क्लासेज दो शिफ्ट में ही चलेंगी.