नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 1.5 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। रविवार को 1,59,632 मामले दर्ज किए गए, जो शनिवार की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक हैं। वहीं पश्चिम बंगाल व महाराष्ट्र में संक्रमण दर सबसे ज्यादा है।
इस बीच खबर है कि साइप्रस में कोरोना के एक और नए वैरिएंट डेल्टाक्रॉन की पहचान की गई है। यह वैरिएंट ओमिक्रॉन व डेल्टा का सम्मिलित रूप है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े 4 बजे कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में रविवार को 24 घंटे में कोविड-19 के 22 हजार मामले दर्ज होने की आशंका है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की। केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 मामलों का बढ़ना चिंता की बात है, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बहुत कम लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। मास्क पहनना बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप मास्क पहनना जारी रखेंगे, तो लॉकडाउन नहीं लगेगा। फिलहाल लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है।

टीवी अभिनेत्री हिना खान ने कहा है कि उन्हें छोड़कर उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। 34 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर शनिवार को कहा कि कोविड की चिंता के बीच पूरे परिवार का ध्यान रखना ‘कड़वी सच्चाई’ है। उन्होंने कहा कि जब परिवार में हर कोई कोविड से संक्रमित हो और घर में सिर्फ आप ही ऐसे हो, जो संक्रमित नहीं हो, तो आपको 24 घंटे मास्क लगाना पड़ता है और सेनेटाइज करना पड़ता है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडू ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने इस महीने के अंत में शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले संक्रमण रोकने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके तहत विकलांग व गर्मवती महिलाओं को सचिवालय आने से छूट दी गई है। सभी आधिकारिक बैठकें भी वर्चुअली होंगी।

दिल्ली में आज कोरोना के 22 हजार नए मामले सामने आ सकते हैं। यह जानकारी सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले एक दिन में एक दिन में 97,762 नमूनों की जांच हुई, जिनमें 17.73 फीसदी संक्रमित मिले हैं।
महाराष्ट्र के महालक्ष्मी इलाके में स्थित रेलवे वर्कशॉप में 62 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। यहां 500 कर्मचारी कार्यरत हैं। पश्चिमी रेलवे के पीआरओ ने बताया कि बाकी कर्मचारियों का भी कोरोना परीक्षण किया जा रहा है।

भाजपा नेता वरुण गांधी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वरुण गांधी ने ट्वीट में लिखा कि पीलीभीत में तीन दिन रहने के बाद मुझमें कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आगे लिखा कि अब हम तीसरी लहर और चुनाव प्रचार के बीच में हैं। चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी एहतियाती खुराक देनी चाहिए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकार दी। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि कोरोना से ठीक होकर मैं वापिस आपकी सेवा में हाजिर हूं। दोपहर 12 बजे वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और बिगड़ते हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक बुलाई है। शाम 4.30 बजे होने वाली इस बैठक में पीएम कोरोना मामलों की समीक्षा करेंगे।