मेरठ. मेरठ में कांवड़ यात्रा पर सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त रहेगा। कमांडो की तैनाती से लेकर दो सौ सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कांवड़िये रहेंगे। हवा से भी नजर रखी जाएगी। खुफिया विभाग को भी सर्तक कर दिया गया है। प्रतिदिन की रिपोर्ट ली जा रही है। कोरोना के चलते दो साल बाद हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर भक्तों में भी जबरदस्त उत्साह है।
इसके चलते ही इस बार कांवड़ियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसको देखते हुए ही पुलिस-प्रशासन के अफसर तैयारी कर रहे हैं। कांवड़ मार्ग का एडीजी राजीव सभरवाल, आइजी प्रवीण कुमार और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण कई बार निरीक्षण कर चुके हैं। सुरक्षा को लेकर कमांडो तक की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही क्यूआरटी, आरएएफ और पीएसी के जवानों की भी तैनाती रहेगी।
डाग स्क्वायड भी पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। खुफिया विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है। आला अधिकारियों को प्रतिदिन की रिपोर्ट भेजी जा रही है। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। बाहरी जनपद से भी फोर्स को बुलाया जाएगा। पैरामिलीट्री के जवान भी तैनात रहेंगे।
एसएसपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा और आगामी त्यौहार को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह शरारती तत्वों पर नजर रखें। अपने-अपने क्षेत्र के गणमान्य लोगों के संपर्क में रहें। इसके अलावा क्षेत्र में शाम को रूट मार्च निकालें, ताकि लोगों में सुरक्षा का एहसास रहे।