मुजफ्फरनरग। सदर सीट पर जीत के बाद भाजपा विधायक कपिल देव अग्रवाल ने शहर में विजयी जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं ने फूलों से होली खेली और गुलाल उड़ाया। करीब पांच घंटे तक विभिन्न मार्गों पर जीत का जश्न मनाया गया।

विजयी जुलूस शहर के महावीर चौक से शुरू हुआ। सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खुले वाहन पर सवार हुए। कुछ देर के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भी पहुंचे और खुशी मनाई। लाला लाजपत राय चौक, कोर्ट रोड, सदर बाजार, जिला परिषद मार्केट, मोलाहेड़ी मार्केट होते हुए शिव चौक पहुंचे। यहां जमकर जश्न मनाया गया। भगवान शिव के दरबार में पूजा अर्चना की। इसके बाद जुलूस सराफा बाजार चौराहा, पुरानी घास मंडी, लोहिया बाजार पहुंचे। शहर में जगह-जगह व्यारियों ने स्वागत किया। भगत सिंह रोड पर महिलाओं ने टीका लगाया।

निशांक जैन, रामकुमार, प्रवीण कुमार, सरदार बेदी, राजेेश पाराशर, हरेंद्र पाल, कपिल त्यागी, पिंटू त्यागी, राहुल कुमार, अज्जू मदान, बिजेंद्र पाल, मनोज वर्मा, राजकुमार सिद्धार्थ, राजीव शर्मा, संजय गर्ग, कमलकांत, रेणू गर्ग, संजीव अरोरा, शरद शर्मा, पदम कुमार मौजूद रहे।

शहर की जनता की जीत : कपिल देव
विजयी जुलूस के दौरान भाजपा विधायक कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह शहर की जनता की जीत है। प्रदेश सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति के हित में योजनाएं चलाई है, जिसकी बदौलत लोगों ने सरकार पर दोबारा भरोसा किया। लोगों के हित में कार्य जारी रहेंगे।

शहीद चौक से गुजरा जुलूस
विजयी जुलूस के दौरान पुलिस का कड़ा पहरा रहा। भगत सिंह रोड से घास मंडी, लोहिया बाजार, शहीद चौक से होते हुए विजयी जुलूस मीनाक्षी चौक से गुजरा।

बुलडोजर बना आकर्षण का केंद्र
भाजपाइयों के जुलूस में बुलडोजर आकर्षण का केंद्र रहा। खुले वाहन में शहर विधायक सवार थे, जबकि उनके आगे बुलडोजर चल रहा था। इस पर कार्यकर्ता सवार हुए।